ऊंचाहार एसडीएम ने कोतवाली जगतपुर का किया वार्षिक निरीक्षण....


 


ऊंचाहार एसडीएम ने कोतवाली जगतपुर का किया वार्षिक निरीक्षण....


जगतपुर (रायबरेली) - ऊंचाहार एसडीएम केशव नाथ गुप्ता व तहसीलदार अभिनव पाठक के द्वारा कोतवाली जगतपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत कोतवाली परिसर में बंदीगृह, कोतवाली कार्यालय, अभिलेखों आदि की एवं साफ सफाई की स्थिति के संबंध में प्रभारी निरीक्षक जगतपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, साथ ही कोतवाली के अंदर रजिस्टर की स्थिति का अवलोकन करते हुए,  प्रभारी निरीक्षक जगतपुर कोतवाल हरिशंकर प्रजापति को प्रतिदिन समय से जनमानस सुनवाई करने एवं दिए हुए शिकायती पत्रों का तत्काल निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।


दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर