नेत्र ज्योति देना ही सबसे बड़ा धर्म है.....


 


नेत्र ज्योति देना ही सबसे बड़ा धर्म है.....


रायबरेली (जगतपुर) - आज दिनांक 3 फरवरी को जगतपुर कस्बे के पंडित जालपा प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर में कांग्रेस पार्टी की ओर से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुंशीगंज अमेठी के नेत्र चिकित्सा डॉ एसपी सिंह ने 85 मरीजों का परीक्षण किया, जिसमें 25 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु पंजीकरण किया गया। जिनका ऑपरेशन 12 अप्रैल को मुंशीगंज अस्पताल में किया जाएगा 20 लोगों को चश्मे बांटे गए, ब्लॉक अध्यक्ष राकेश राना ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन के जरिए समाज के गरीब लोगों को लाभ दिया जा रहा है। और अब यह सेवा कार्य सतत जारी रहेगा, श्री राकेश सिंह राना ने कहा कि विगत 7 सालों से यह कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। और क्षेत्र के हजारों लोगों का ऑपरेशन हो चुका है। और अब महीने के प्रत्येक प्रथम सोमवार को शिविर लगेगा अगला शिविर 6 अप्रैल को लगेगा इस अवसर पर प्रदीप पांडे ,ओम त्रिपाठी, पुष्पेंद्र सिंह, राजकुमार पाल, उमेश तिवारी, सुरेश पांडे, त्रिलोकी सिंह, उमाशंकर मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।


दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर