महिला दिवस पर वूमेन एक्सिलेंस अवॉर्ड सेरेमनी का हुआ आयोजन


महिला दिवस पर वूमेन एक्सिलेंस अवॉर्ड सेरेमनी का हुआ आयोजन



 कार्यक्रम में चीफ गेस्ट लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया द्वारा महिलाओं को किया गया सम्मानित



लखनऊ । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वूमेन एक्सिलेंस अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन लखनऊ होटल डी ग्लोबल पार्क निराला नगर में हुआ, एपी ऑर्गनाइजेशन द्वारा कार्यक्रम की आयोजन आरती पाल, डायरेक्टर मधु तिवारी की मुख्य भूमिका रही, कार्यक्रम में चीफ गेस्ट लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया रही, संयुक्ता भाटिया द्वारा सभी महिलाओं को मोमेंटो देकर समानित किया गया, कुछ महिलाओं ने उनके अधिकार को लेकर बात की कि नारी अपने आन-बान के लिए आगे आएं और आवाज उठाए, किसी ने कहा मजहब चाहे जो हो, हम सबके लिए बेटियां प्यारी होनी चाहिए, बेटियां आज आसमान छू रही हैं, बस जरूरत है कि बेटियों के सम्मान में कोई कमी न की जाए, नारी के सम्मान से ही घर और परिवार खुशहाल होता है। किसी ने कहा महिला कभी अपने आप को कमजोर न समझे, आज हर क्षेत्र में नारी प्रगति के मार्ग पर सतत प्रयासरत है, किसी भी समस्या पर महिलाओं को अपनी बात बेबाकी के साथ रखनी चाहिए, किसी ने कहा माता-पिता को अपनी बच्चियों को जरूर पढ़ाना चाहिए, बेटियों से एक नहीं दो-दो घर रोशन होते हैं, बेटियां आगे बढ़ेंगी तो समाज बेहतर होगा। अलग अलग क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओ ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया साथ ही दर्शकों ने ऐसे कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की। साधना जग्गी, वर्षा श्रीवास्तव, मंजू श्रीवास्तव, मनीषा सिंह, डिंपल दत्ता, नेहा सिंह, प्रीति शर्मा, नीता राव, सत्या सिंह, अर्चना सिन्हा, अनीता श्रीवास्तव शिल्पा चंद्रा, रूबी राज, रंजना सिंह बुंदेला, नेहा तिवारी और राज्य स्मृति जैसी शामिल रही ।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी