लॉकडाउन कर्फ़्यू का उल्लंघन करते दो दुकानदारों पर हुई कार्यवाही

 



लॉकडाउन कर्फ़्यू का उल्लंघन करते दो दुकानदारों पर हुई कार्यवाही


 


जहानाबाद /फतेहपुर - कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में आज क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन ने दिखाई सतर्कता। खुली हुई दुकानों पर की कार्रवाई और बाहर ना निकलने के दी हिदायत, गुप्त ढंग से अधिक दामों में बिक्री करने वाले दुकानदारों में हुई कार्यवाही से मचा हड़कंप, जहानाबाद कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रीय लोगों का अभी भी आवागमन पूर्ण रूप से नहीं हो रहा बन्द। भारत सरकार के दिशा निर्देशों से हुए लॉक डाउन को नही मान रहे कुछ लापरवाह लोग। ऐसे ही लोगो से फैल रही महामारी, कोरोना वायरस का इन्हें नहीं कोई प्रभाव।



जानकारी के अनुसार जहानाबाद कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के कुछ नागरिकों में सजगता रास नही आ रही है।जबकि सजगता व बचाव हेतु देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दिये गए आवश्यक निर्देशों में लॉक डाउन व धारा 144 को ना मानते हुए नागरिकों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है जो कहीं ना कहीं भारतीय मानव जीवन के लिए ऐसे लोगों द्वारा दुष्प्रभाव हो सकता है । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बार-बार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के साथ ऑनलाइन शोसल मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक करते हुए अपने संबोधन में बार-बार कहते नजर आ रहे हैं कि आप अपनी स्वयं स्वछता पूर्वक घर में रहकर एक-दूसरे से दूरी बनाकर इस महामारी कोरोना वायरस से बच सकते हैं और अपने साथ साथ परिवार व समाज के अन्य लोगों को भी इस कोरोना वायरस से ग्रसित होने से बचा सकते हैं । संबोधन में श्री मोदी जी के द्वारा पूरे भारत देश के शहर, नगर, कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों को पूर्ण रूप से लॉकडाउन किया है। जिन्हें मानना हम सब भारतीयों का कर्तव्य है किंतु समाज के कुछ लोग अभी भी इसे मजाकिया तौर में लेकर समाज में दुष्प्रभाव फैला रहे हैं । जिस पर प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों को अपनी पैनी निगाह रखते हुए ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही सजगता के रूप से करनी अनिवार्य है । देश में बढ़ रही रही कोरोना वायरस से ग्रसित लोगों की संख्या को शासन और प्रशासन कम करते हुए खत्म करने में प्रयासरत है , लेकिन कुछ ऐसे लापरवाह लोगों द्वारा शायद असंभव समझ आ रहा है।


   मिली जानकारी के अनुसार जहानाबाद कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी लोग बाइक व साइकिलों से कस्बा व ग्रामीण लिंक मार्गो से आवागमन करते हुए देखे जा सकते हैं, वही कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र में कहीं कहीं 8 से 10 लोगों का झुंड भी  देखा जा सकता है । जहां वर्तमान समय बीते कई दिनों से धारा 144 लागू होने के साथ पूरे भारत को लॉक डाउन किया गया है । चार लोग से अधिक एकत्रित ना दिखाई देने के साथ दूरी बना कर सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए मुंह में माक्स लगा रखें और जरूरी काम से ही बाहर निकले , बिना आवश्यक कार्य के बाहर निकलना अपराध है। जब लोग घर में रहेंगे तभी इस महामारी कोरोनावायरस से बचाव करते हुए कोरोना की कमर तोड़ी जा सकती है । 


  इस मुहिम पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना प्रभारी निरीक्षक ने कस्बा इंचार्ज विवेक कुमार सिंह यादव व उनके हमराहियो द्वारा भ्रमण दौरान लॉकडाउन होने पर भी कस्बा की दुकानों में अवधेश पुत्र सोहनलाल, शफी पुत्र शमी की दुकान को खुली पाया। जिसपर कार्रवाई होते देख कुछ अन्य खुली दुकानों के दुकानदार झटपट बंद करते हुए वहां से रफूचक्कर हो गए।


 सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है की क्षेत्र के कुछ दुकानदार बिना ईओ पास के ही मौका लगा कर दुकान के अंदर से ग्राहकों को समान देने के दौरान कालाबाजारी करते हैं । 


थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि थाना पुलिस बल पूर्ण रूप से सजग है जो भी शासन व  प्रशासन के निर्देशों का पालन करने में लापरवाही बरतेगे तो उन पर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित है। आज कस्बे के  दो दुकानदारों पर धारा 144 का उल्लंघन करने के विरुद्ध धारा 188/269/270/आईपीसी के तहत विधिक कार्यवाही की गई है।


कलीम खान जहानाबाद सवांददाता