लखनऊ के कई शहरों सहित जिलों में भी होगा लॉकडाउन, आसपास के राज्यों को नहीं जाएंगी बसें


लखनऊ के कई शहरों सहित जिलों में भी होगा लॉकडाउन, आसपास के राज्यों को नहीं जाएंगी बसें


उत्तर प्रदेश के 15 जिले 25 मार्च तक लॉकडाउन किए गए है..


कोरोना वायरस के बचाव के क्रम में ये कदम उठाया गया..


लखनऊ, 22 मार्च 2020, कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए 31 मार्च तक ट्रेनों का संचालन बंद करने के साथ ही देश के 76 शहरों में लॉक डाउन घोषित किया गया है। इसके साथ ही यूपी के पांच शहरों नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, मुरादाबाद और वाराणसी में लॉक डाउन घोषित कर दिया है। केंद्र सरकार ने एहतियात के तौर पर यूपी के जिन जिलों में भी कोरोना के मामले पाए गए हैं। वहां पूरी तरह लॉक डाउन करने की सलाह राज्य सरकार को दी है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कोरोना का प्रकोप देखते हुए बड़ी घोषणा की, मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के 15 जिले बंद किये गए हैं, 25 मार्च तक यूपी के 15 जिले लॉकडाउन किए गए है जिसमें लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, मुरादाबाद, आगरा, प्रयागराज, अलीगढ़, सहारनपुर, बरेली, नोएडा, वाराणसी, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आजमगढ़, लखीमपुर लॉकडाउन शामिल है। इस बात की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 जिलों में लॉकडाउन 23 मार्च से 25 मार्च तक लागू रहेगा। वहीं जरूरत पड़ने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है लेकिन फिलहाल अभी तीन दिनों के लिए ये घोषणा की गई है।


उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की अंतरराज्यीय बसों के संचालन पर बेमियादी रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। ये बसें अगले आदेशों तक नहीं चलेंगी।


इस संबंध में परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ राजशेखर ने बताया कि अब निगम की यूपी से राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा राज्य को चलने वाली साधारण सेवा एवं एसी बसों का संचालन रोक दिया गया है। कोरोना वायरस के बचाव के क्रम में ये कदम उठाया गया है।
मुख्य सचिव ने कहा कि जिलों में लॉकडाउन करने पर अभी निर्णय नहीं हुआ है लेकिन जो भी आवश्यक होगा, वो किया जाएगा। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने रविवार को इमर्जेंसी ऑपरेशंस सेंटर पर प्रदेश की स्थिति का जायजा लिया और हर हाल में 112 नंबर की सेवाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।


मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 341 हुई..


बता दें कि रविवार को देश भर में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 341 हो गई है। मुंबई में कोरोना पीड़ित व्यक्ति की मौत हो गई है वह मधुमेह का रोगी था। वहीं, बिहार में भी एक कोरोना मरीज की किडनी फैल होने से मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश में जनता कर्फ्यू जारी है।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी