लखनऊ के गली, मोहल्ले, सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा, बाहर निकलने वालों से हो रही पूछताछ


पॉलिटेक्निक इलाके में घरों से बाहर निकले लोगों से पुलिस ने पूछताछ की और उन्हें वापस घर भेजा..



राजधानी लखनऊ चौक का सर्राफा बाजार..



सीतापुर रोड मड़ियांव पर फैला सन्नाटा..



राजधानी लखनऊ के अंबेडकर पार्क का दृश्य। जो पूरी तरह निर्जन नजर आ रहा है..



 


 


लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा पर फैला सन्नाटा..



लखनऊ के घंटाघर इलाके का एक दृश्य। जहां हमेशा भीड़ लगी रहती थी..



लखनऊ कानपुर रोड का एक दृश्य..



-लखनऊ के गली, मोहल्ले, सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा, बाहर निकलने वालों से हो रही पूछताछ


जगह-जगह नगर निगम के कर्मचारी साफ-सफाई करते नजर आ रहे हैं, पुलिस कर्मियों ने भी अपने वाहनों को सैनिटाइज किया..


लखनऊ, 22 मार्च 2020, राजधानी लखनऊ व आसपास के जिलों में जनता कर्फ्यू का असर साफ नजर आ रहा है। सड़कों, गलियों और मोहल्लों में वीरानी है। कुछ खास जगहों को छोड़कर कहीं कोई नजर नहीं आ रहा है। वहीं, बाहर निकलने वाले लोगों से पुलिस प्रशासन के लोग पूछताछ कर उन्हें वापस घर भेज रहे हैं।
प्रधानमंत्री की अपील के बाद रविवार को हर समय गुलजार रहने वाले स्थान वीरान नजर आ रहे हैं। शोरगुल बिल्कुल नहीं है। हालांकि, जगह-जगह नगर निगम के कर्मचारी साफ-सफाई करते नजर आ रहे हैं। पुलिस कर्मियों ने भी अपने वाहनों को सैनिटाइज किया।
बसों, ऑटो, ओला, ऊबर और ई रिक्शा किसी भी तरह के वाहन का संचालन पूरी तरह बंद है। बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते केस को देखकर प्रशासन हरसंभव सतर्कता बरत रहा है।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी