कोरोना वायरस फैला कर आजम की हत्या करना चाहती है सरकार: नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद 


कहा रामपुर सांसद और उनके परिवार को लगातार परेशान किया जा रहा है जल्द ही इसपर न्यायालय का सहारा लेंगे



 लखनऊ, 17 मार्च 2020, सरकार कोरोना वायरस फैला कर आजम खां की हत्या करना चाहती है। मंगलवार को आजम खां से मिलने आए नेता प्रतिपक्षरामगोविंद चौधरी ने कहा है कि रामपुर सांसद और उनके परिवार को लगातार परेशान किया जा रहा है वे लोग जल्द ही न्यायालय का सहारा लेंगे।
नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी चहारदीवारी के पीछे आजम खां उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और पुत्र अब्दुल्ला आजम खां से मिले। इनकी मुलाकात करीब 1 घंटा 10 मिनट तक चली। जेल के भीतर से निकलने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। बोले कि जेल के अंदर आजम खां और उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है जिस तरह से जेल के भीतर गंदगी फैली है उससे कोरोना का खतरा है। सरकार गंदगी के सहारे कोरोना संक्रमण फैला कर आजम खां की हत्या करना चाहती है।
बताया कि वे जल्द ही इस मामले को लेकर न्यायालय की शरण लेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नौ बार विधायक और दूसरी बार सांसद आजम को बकरी और मुर्गी चोरी के झूठे मुकदमे में फंसाकर उत्पीड़न किया रहा है, यह बेहद निंदनीय है। सीतापुर जेल में आजम खान से मिलने वालों में पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, पूर्व मंत्री नारद राय,  विधायक शैलेंद्र यादव, विधायक नरेंद्र सिंह वर्मा, पूर्व विधायक अनूप गुप्ता आदि शामिल हुए।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी