कोरोना वायरस को लेकर यूपी में एक से आठ तक के छात्र बिना परीक्षा दिए होंगे पास, आदेश जारी
लखनऊ, 18 मार्च 2020, उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के सभी छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा। ऐसा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के मद्देनजर किया गया है। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने यूपी के सभी बीएसए को आदेश जारी कर दिये हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक से पहले कोरोना वायरस की रोकथाम पर गहन विचार-विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज, शिक्षण संस्थान बंद करते हुए दो अप्रैल तक सभी परीक्षाएं भी स्थगित कर दी हैं। इस अवधि में जनता दर्शन, समाधान दिवस, तहसील दिवस और धरना-प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने 23 से 28 मार्च तक होने वाली कक्षा 1 से 8 तक की परीक्षाएं निरस्त करने का निर्णय किया। इसके साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत करने के आदेश जारी किए हैं। परिषदीय स्कूलों के 1.60 करोड़ से अधिक विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही पास किया जाएगा। एक अप्रैल से शैक्षिक सत्र 2020-21 शुरू होना है, ऐसे में विभाग ने परिषदीय विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का भी निर्णय किया है।
रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी