कोरोना वायरस को लेकर लखनऊ के जीडी गोयंका स्कूल ने अभिभावकों को किया अलर्ट


 बुखार और जुखाम आने पर बच्चों को ना भेजें स्कूल, जारी की एडवाइजरी



लखनऊ । कोरोना वायरस का खौफ स्कूलों में भी पहुंच गया है, लखनऊ के शहीद पथ स्थित जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल ने अभिभावकों से फ्लू व बुखार से पीड़ित बच्चों को स्कूल न भेजने की एडवाइजरी जारी कर दी है, इसके साथ ही बच्चों को मास्क लगाने और बैग में सेनीटाइजर रखने का भी निर्देश दिया है। स्कूल ने सभी अभिभावकों व स्टाफ को भी सावधानी बरतने की सलाह दी है। स्कूल के चेयरमैन सर्वेश गोयल ने बताया कि  कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इसके तहत जिन बच्चों को फ्लू व बुखार के लक्ष्ण हैं, उन्हें स्कूल न भेजने की हिदायत दी गई है। साथ ही बच्चों को मास्क पहनने और बैग में सेनीटाइजर रखने को प्रेरित करें। अभिभावकों को ये भी सलाह दी गई है कि वे भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।


सिटी मांटेसरी स्कूल में भी प्राथना सभा में कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया जा रहा


सिटी मोंटेसरी स्कूल में भी प्रार्थना सभा में बच्चों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया जा रहा है। स्कूल के पीआरओ ऋषि खन्ना ने बताया कि परीक्षा की वजह से बच्चों की संख्या पहले से काफी कम है। बावजूद इसके जितने भी स्कूल आ रहे हैं, उन्हें जागरूक किया जा रहा है, हाथ धोने, तबीयत बिगड़ने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने, स्वच्छता का ख्याल रखने आदि की सलाह दी जा रही है।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी