कोरोना वायरस की महामारी में लोगो की मदद के लिए कई सरकारी संगठन आए सामने


 


लखनऊ। करोना वायरस का कहर देश में धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है लॉक डाउन में गरीबों की स्थिति काफी कमजोर होने की वजह से उनकी मदद करने के लिए तमाम सरकारी विभाग आगे आ गए हैं। नगर निगम सहित उत्तर प्रदेश पुलिस के सराहनीय कार्यों की एक लंबी लिस्ट है इसी के बाद अब रेलवे सुरक्षा बल भी इन गरीबों की मदद करने के लिए सड़कों पर उतर कर आया है। इसी कड़ी में रेलवे सुरक्षा बल के थाना प्रभारी लखनऊ सिटी स्टेशन पर  सुरक्षा बलों के साथ वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के निर्देशन में शनिवार को कैसरबाग स्थित बस अड्डे पर भी बाहर से आने वाले यात्रियों को खाने का वितरण किया गया था। वही रविवार को भी पुराने लखनऊ के रूमी गेट स्थित गरीबों की बस्ती में भी इनकी टीम खाना बांटने के लिए पहुँची और सभी गरीबों को खाना बाटा। इस दौरान उनके द्वारा इस बात का विशेष ध्यान रखा गया था की उनकी भीड़ इकट्ठी ना होने पाए इसलिए सभी खाना लेने वालों के बीच एक मीटर की निर्धारित दूरी तय करवाई गई थी।


इक़बाल अहमद लखनऊ सवांददाता