कोरोना वायरस का असर, होटल- रेस्टारेंट के 30 फीसदी ग्राहक घटे, रोजाना चार करोड़ का कारोबार प्रभावित


कोरोना वायरस का असर, होटल- रेस्टारेंट के 30 फीसदी ग्राहक घटे, रोजाना चार करोड़ का कारोबार प्रभावित



कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चिड़ियाघर प्रशासन ने दर्शकों से किया अनुरोध, अगर किसी को जुकाम, खांसी, बुखार है तो वे चिड़ियाघर आने से बचें



लखनऊ, 15 मार्च 2020, लखनऊ में कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद से उसका खौफ बढ़ता जा रहा है। हालत यह है कि होटल, रेस्टारेंट में ग्राहकों की तादात 30 फीसदी कम हो गई है। जिन होटल, रेस्टारेंट में लोगों को भोजन के लिए इंतजार करना पड़ता था, वहां अब ग्राहकों का इंतजार होने लगा है। लखनऊ में 2500 से अधिक ऐसे होटल, रेस्टोरेंट हैं, जिनमें ग्राहक हफ्ते में दो बार शौकिया परिवार के साथ भोजन करने जाते थे, वह हफ्ते भर से नहीं आ रहे हैं। इससे अनुमानित रोजाना दो करोड़ करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हो रहा है। दरअसल, होटल, रेस्टारेंट का लगभग सात करोड़ रुपये रोजाना का कारोबार है। इसके अतिरिक्त छोटे रेस्टोरेंट व नॉनवेज दुकान का भी करीब दो करोड़ का कारोबार रोजाना का घटा है। होटल एसोसिएशन के पदाधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि अब होटल, रेस्टारेंट में वहीं खाना खाने आ रहे हैं, जिनके पास घर के खाने का विकल्प नहीं है।


नॉवेल्टी चौराहा स्थित नॉनवेज प्वॉइंट अलजाएका के उस्मान ने बताया..कि घरों से नॉनवेज की ऑनलाइन बुकिंग करने का काम 50 फीसदी ठप हो गया। अब तो काफी-काफी देर तक बुकिंग की कॉल नहीं आती है।


बंद होने लगीं चिकन-बिरयानी की दुकानें कारोबारी रिजवान (टुंडे) ने बताया..कि कोरोना वायरस से नॉनवेज कारोबार पर व्यापक असर पड़ा है। होटल, रेस्टारेंट में तो नॉनवेज के ग्राहक आ भी रहे हैं, पर चिकन-बिरयानी की दुकानें तो बंद होने लगी हैं। इन दुकानों पर एक बड़ा तबका आता था।


चिड़िया घर आने वाले दर्शकों के लिए निर्देश जारी, वन्यजीवों के लिए किए गए विशेष इंतजाम



कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चिड़ियाघर प्रशासन ने दर्शकों से अनुरोध भी किया है कि अगर किसी को जुकाम, खांसी, बुखार है तो वे चिड़ियाघर आने से बचें। दर्शकों को इस संबंध में जागरूक करने के अलावा चिड़ियाघर में पम्फलेट भी छपवाए गए हैं। निदेशक चिड़ियाघर आरके सिंह ने बताया कि नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान के दोनों गेटों पर सेनेटाइजर से हाथ धुलने का इंतजाम करवाया गया है। चिड़ियाघर परिसर में लगभग 10 स्थानों पर इनका इंतजाम है। टिकट विंडो पर भी इसका इंतजाम है। दोनों ही गेटों पर टिकट चेकिंग में कार्यरत कर्मचारियों को मास्क, ग्लव्स के अलावा एडवाइजरी के बोर्ड लगाए गए हैं। जब तक हालात सामान्य नहीं होते यही इंतजाम रहेंगे। 
वन्यजीवों के लिए विशेष इंतजाम.. निदेशक ने बताया कि प्राणि उद्यान के वन्यजीवों को दिए जाने वाले भोजन को पहले से ही विसंक्रमित किया जा रहा है। गौरतलब है कि चिड़ियाघर में 90 से अधिक प्रजातियों के करीब एक हजार से अधिक की संख्या में वन्यजीव हैं।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी