कोरोना के चलते लखनऊ ईदगाह के इमाम ने की अपील, जुमे की नमाज मस्जिद में नहीं अपने घरों में पढ़ें
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए मुस्लिम भाइयों के लिए ये मशविरा जारी किया गया
लखनऊ, 19 मार्च 2020, लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने जुमे की नमाज को लेकर एडवायजरी जारी की है। उन्होंने मुस्लिम भाइयों से कहा कि शुक्रवार की नमाज मस्जिदों में करने से परहेज करें। अगर घर पर ही इबादत करें तो बेहतर रहेगा।
फिरंगी महली ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए मुस्लिम भाइयों के लिए ये मशविरा जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान मस्जिदों में कोई भी जलसा न करवाना ही उचित रहेगा।
बता दें कि लखनऊ में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों के इलाज में लगा केजीएमयू का रेजीडेंट डॉक्टर भी इसकी चपेट में आ गया है। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
इसी टीम के दो और रेजीडेंट डॉक्टरों में कोरोना संक्रमित के लक्षण पाए गए हैं। इन्हें भी आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं। वहीं, इसी दौरान कोरोना ग्रसित मरीजों के इलाज में लगी पहली टीम को को हटा कर नई टीम को जिम्मेदारी दी गई है। केजीएमयू में पॉजिटिव मरीजों की संख्या तीन हो गई है।
रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी