कोरोना के चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट, लखनऊ पीठ तीन दिन के लिए पूरी तरह से बंद


कोरोना के चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट, लखनऊ पीठ तीन दिन के लिए पूरी तरह से बंद



बुखार से पीड़ित मिला हाईकोर्ट कर्मचारी, भेजा घर,  इन तीन दिनों के दौरान हाईकोर्ट के परिसरों को पूरी तरह सेनेटाइज किया जाएगा


लखनऊ, 19 मार्च 2020, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट और इसकी लखनऊ बेंच को सतर्कता बरतते हुए तीन दिन के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इन तीन कार्य दिवसों की एवज में हाईकोर्ट में एक दिन अप्रैल माह में और ग्रीष्मावकाश के शुरुआती दो दिन न्यायिक कार्य के लिए खोला जाएगा। रजिस्ट्रार प्रोटोकॉल आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता के तहत हाईकोर्ट व लखनऊ खंडपीठ में 19, 20 व 21 मार्च को अवकाश घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसकी जगह चार अप्रैल और एक व दो जून को हाईकोर्ट में न्यायिक कार्य होगा। कोरोना के प्रभाव की रोकथाम के लिए गठित कमेटी की संस्तुति पर मुख्य न्यायाधीश ने प्रशासनिक समिति के सभी जजों से वार्ता के बाद हाईकोर्ट तीन दिन के लिए बंद करने के निर्णय को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
जानकारों का कहना है कि इन तीन दिनों के दौरान हाईकोर्ट के परिसरों (प्रधान पीठ व लखनऊ बेंच) को पूरी तरह सेनेटाइज किया जाएगा। प्रत्येक अनुभाग, चैंबरों व न्याय कक्षों को पूरी तरह सेनाटाइज किया जाएगा। इस कारण इन तीन दिनों तक हाईकोर्ट के कर्मचारियों की भी छुट्टी रहेगी और कार्यालय भी केवल सेनेटाइजेशन के लिए खुलेंगे। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव जेबी सिंह के अनुसार प्रशासन के इस आदेश के अनुक्रम में फोटो एफिडेविट सेंटर भी इन तीन दिनों तक 19, 20 व 21 मार्च बंद रहेगा।


बुखार से पीड़ित मिला हाईकोर्ट कर्मचारी, भेजा घर


इंडोनेशिया से वापस लौटे एक हाईकोर्ट कर्मचारी को तेज बुखार से पीड़ित पाए जाने पर उनको घर भेज दिया गया। हाईकोर्ट के एक सेक्शन में कार्यरत सहायक समीक्षा अधिकारी इंडोनेशिया गए थे। वह छुट्टी के बाद बुधवार को ही हाईकोर्ट आए थे। उन्हें तेज बुखार था। अनुभाग में उन्होंने इसकी जानकारी दी तो उन्हें रजिस्ट्रार के समक्ष ले जाया गया, जहां से उन्हें घर भेज दिया गया।
बताया जाता है कि उन्हें सिर्फ  बुखार ही था। इंडोनेशिया से लौटने के बाद एयरपोर्ट पर उनकी चिकित्सा जांच हुई थी और वह पूरी तरह स्वस्थ पाए गए थे। सहायक समीक्षा अधिकारी व उनके परिवारीजनों को एहतियातन मेडिकल परीक्षण कराने की सलाह भी दी गई है। साथ ही उनके अनुभाग व जहां वह गए थे ऐहतियातन पूरी तरह सेनेटाइज कराया गया।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी