किसानों की मेहनत पर फेरी पानी,बारिश व ओलावृष्टि
महराजगंज (रायबरेली)। मार्च महीने में हुई बारिश व ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है काफी ज्यादा फसलें बर्बाद हो गई है। बताते चलें कई दिन से लगातार बारिश और ओला वृष्टि होने से किसानों की काफी फसलें नष्ट हो गई जिसको लेकर किसान काफी चिंतित है क्षेत्र के बसकटा निवासी मनीष शुक्ला का कहना है ओलावृष्टि से गेहूं की फसल नष्ट हो गई जिससे काफी नुकसान हुआ है ऐसे में प्रशासन की तरफ से मुआवजा मिल जाता है तो किसानों को कहीं न कहीं थोड़ी-बहुत राहत मिल जाएगी किसान की फसल किसी न किसी कारण से नष्ट होती रहती हैं अगर मुआवजा मिल जाता है तो किसानों को राहत मिल जाएगी पहले भी कई बार नुकसान हुआ है लेकिन मुआवजा मिलने में गड़बड़ी हुई है। वहीं तहसीलदार विनोद सिंह का कहना है महराजगंज तहसील क्षेत्र में 9 से 10 प्रतिशत फसलें नष्ट हुई है जिसको लेकर प्रशासन सक्रिय है राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल नुकसान हुई फसलों का आकलन कर सूची तैयार कर रहे है रिपोर्ट तैयार कर राहत पहुंचाने का कार्य किया जाएगा शिवगढ़ क्षेत्र में ज्यादा फसलें नष्ट हुई है किसानों की फसलें जो नष्ट हुई है उस पर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है जांच पड़ताल कर किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिला कर राहत पहुंचाई जाएगी।
मनीष श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता