जनता कर्फ्यू को लेकर प्रधानमंत्री की अपील पर मुस्लिम परिवार ने टाला निकाह


जनता कर्फ्यू को लेकर प्रधानमंत्री की अपील पर मुस्लिम परिवार ने टाला निकाह


बारात जाने के ठीक वक्त पर लड़की वालों से सलाह मशविरा कर देश के प्रधानमंत्री के 'जनता कर्फ्यू' की अपील का सम्मान करते हुए ये बारात कैंसिल कर दिया..


लखनऊ, 22 मार्च 2020, जहां पूरा देश कोरोना वायरस के चलते देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनता कर्फ्यू वाली अपील का पालन कारोबार बंद घर से बाहर नहीं निकले। वहीं गोंडा जिले में कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव में एक शख्स ने जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए अपने छोटे भाई की बारात कैंसिल कर जनता कर्फ्यू में एक बड़ा योगदान किया। वहीं इस भागीदारी में लड़की वालों का भी बड़ा योगदान रहा। जिसे मानते हुए शादी की तारीख एक दिन आगे बढ़ाते हुए बारातियों का स्वागत अब वो लोग 23 मार्च को करेंगे। दूल्हे व उसके परिजनों के इस कार्य को देख पूरे क्षेत्र में इसकी खूब प्रशंसा हो रही है।
कोतवाली देहात क्षेत्र के धनोहरी गांव में रविवार को स्वर्गीय पुत्तन के सबसे छोटे लड़के महफूज की 22 मार्च को शादी होनी थी। जिसकी सभी तैयारियां पूरी खर ली गई थी। शादी वाले घर पर साज सजावट कुर्सी टेंट के साथ सभी तैयारियों के बीच काफी तादाद में मेहमान भी पहुंच चुके थे। लेकिन दूल्हा व दुल्हन के परिजनों के बीच कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक अहम फैसला लेते हुए परिजनों ने शादी की तारीख में बदलाव कर दिया। दूल्हा महफूज के बड़े भाई लड्डन ने बताया कि उसके छोटे भाई की बारात जानी थी। लेकिन हम लोगों ने ठीक वक्त पर लड़की वालों से सलाह मशविरा कर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जनता कर्फ्यू की अपील का सम्मान करते हुए यह बारात कैंसिल कर दिया। बारात कटराबाजार थाना क्षेत्र के दुबहा बाजार जानी थी। उन्होंने बताया कि पूरे देश में महामारी बन चुकी जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस से लड़ने के इस मुहिम में हम लोग अपने देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है। 
शादी को देखते हुए शादी वाले घर पर मेहमानों की भीड़ बारात जाने के लिए इकट्ठा हो चुकी थी। ऐसे में लिए गए फैसलों के कारण आए हुए मेहमानों को सुबह नाश्ता और दोपहर के खाने का इंतजाम कराया गया। दरवाजे पर आउ दूल्हे को ले जाने के लिए खड़ी कार बिना सजावट के ऐसे ही खड़ी रह गई।


ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए सराहा..
मौजा तेलियानी उपाध्याय के धनोहरी के पूर्व प्रधान व दूल्हे के भतीजे अफसर अली ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए बताया कि हम सभी लोग देश का सम्मान करते है और प्रधानमंत्री जी द्वारा की गई अपील का हम पालन भी कर रहे है। उन्होंने कहा कि देश में जिस तेजी से कोरोना वायरस फैल रहा है। उसके लिए जनता कर्फ्यू का हम लोगों ने बारात कैंसिल कर उसमें अपना योगदान दिया।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी