जनता कर्फ्यू के बीच कोरोना से लड़ने का इंतजाम करते हुए घंटाघर पर प्रदर्शन कर रही महिलाएं


जनता कर्फ्यू के बीच कोरोना से लड़ने का इंतजाम करते हुए घंटाघर पर प्रदर्शन कर रही महिलाएं



ऐतिहासिक घंटाघर पर महिलाओं ने राष्ट्रगान गाया और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए..



लखनऊ, 22 मार्च 2020, नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ लखनऊ के घंटाघर पर प्रदर्शन जारी है। रविवार को जब पूरे देश में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण 'जनता कर्फ्यू' घोषित किया गया है उसके बाद भी उनका प्रदर्शन जारी है।


रविवार को उन्होंने राष्ट्रगान गाया और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि वो कोरोना वायरस और एनपीआर दोनों के खिलाफ लड़ रही हैं। कोरोना की रोकथाम के लिए उन्होंने हाथ धोने के लिए साबुन व सैनिटाइजर का इंतजाम किया है और एक-दूसरे से दूरियां भी बना रखी है। इसके अलावा प्रदर्शनकारी महिलाओं ने मास्क भी पहन रखे हैं।


शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे सादिक ने महिलाओं से अपील की है कि हालात को देखते हुए प्रदर्शन को स्थगित कर दें..



वहीं, शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे सादिक ने महिलाओं से अपील की है कि हालात को देखते हुए प्रदर्शन को स्थगित कर दें। हालात गंभीर हैं। जैसे ही कोरोना वायरस का दौर थम जाए वो फिर से धरना शुरू कर सकती हैं लेकिन इस मुश्किल वक्त में उन्हें एहतियात बरतना चाहिए।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी