जगतपुर क्षेत्र में दिख रहा जोरदार जनता कर्फ्यू का असर मार्केट व सड़कों पर पसरा सन्नाटा.....


 


जगतपुर क्षेत्र में दिख रहा जोरदार जनता कर्फ्यू का असर मार्केट व सड़कों पर पसरा सन्नाटा.....


जगतपुर (रायबरेली) - आज पूरे क्षेत्र में जनता कर्फ्यू का जोरदार असर देखने को मिल रहा है। सड़कों पर पूर्णतया सन्नाटा पसरा दिखाई दे रहा है। और मार्केट भी पूरी तरह से बंद दिखाई दे रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों ने अपने आप को घरों में कैद कर रखा है। और छोटे-बडे दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें बंद कर रखी है। पीएम नरेंद्र मोदी की अपील का सभी क्षेत्रवासी पालन कर रहे हैं। उल्लेखनीय है, कि कोरोनावायरस को लेकर आज पूरे देश में जनता कर्फ्यू का पीएम द्वारा सभी देशवासियों से अपील की गई थी, कोरोनावायरस को लेकर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। यह वायरस भारत में भी धीरे धीरे अपने पांव पसार रहा है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार भी कोरोना को लेकर काफी चिंतित नजर आ रही है।



दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर