इनोवा कार के ड्राइवर ने खोला गेट बाइक चालक टकराकर हुआ घायल....
जगतपुर (रायबरेली) - कस्बे के अंतर्गत पूरे झाम सिंह लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर इनोवा कार के ड्राइवर ने सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी करके दाएं, तरफ का अंदर से अचानक गेट खोला तब सामने से आ रहे बाइक चालक रामेश्वर निवासी अलावलपुर कार की गेट से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। जिसमें राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर