होली महोत्सव को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग संपन्न


होली महोत्सव को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग संपन्न


 आगामी होली महोत्सव को लेकर फतेहपुर के जहानाबाद थाना परिसर में एक सभा का आयोजन क्षेत्राधिकारी बिंदकी योगेंद्र मलिक की अध्यक्षता में संपन्न हुई सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि होली का त्यौहार परंपरागत परंतु शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाएं और इस अवसर पर आपसी भाईचारे का भी पूरा पूरा ध्यान रखें होली को जलाने या होली जलाने के स्थान को लेकर कोई विवाद जैसी स्थिति ना पैदा होने दे यदि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी या असुविधा महसूस हो रही है तो अपने थाने में उसकी सूचना अवश्य दें और किसी भी स्थिति में मामले को उलझाने का नहीं सुलझाने का प्रयास करें होली में प्रयास करें की अबीर व सूखे रंगों का ही प्रयोग किया जाए गीले रंगों मैं खराब केमिकल का प्रयोग होता है जिसके प्रयोग से चमड़े से संबंधित रोग उत्पन्न हो सकते हैं या फिर आंख में जाने से इसके घातक परिणाम हो सकते हैं त्यौहार खुशियां मनाने के लिए होते हैं अतः इस अवसर पर मदिरा/शराब का सेवन ना करें क्योंकि कभी-कभी शराब के नशे में विवाद जैसी स्थिति पैदा हो जाती है जो कि किसी बड़े विवाद का कारण भी बन सकती है शराब के नशे में गाड़ी चलाने पर दुर्घटना होने की प्रबल संभावना रहती है किसी भी हालत में मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बैठकर सफर न करें ऐसी स्थिति में शासन द्वारा निर्धारित दंड के भागी बनेंगे विवाद की स्थिति में पुलिस प्रशासन को सूचित करें ताकि समय रहते मामले को निस्तारित किया जा सके और कोई बड़ी घटना ना हो सके। क्षेत्राधिकारी योगेंद्र मलिक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि भाईचारा बनाए रखें सभी लोग आपस में मिलकर त्यौहार मनाए उन्होंने नगर पंचायत चेयर पर्सन प्रतिनिधि आरिफ सेठ उर्फ गुड्डू भाई से साफ सफाई एवं पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए अनुरोध किए तथा बिजली विभाग से होली जलाने वाले स्थानों से गुजर रहे बिजली के तार व अन्य व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की।


कलीम खान जहानाबाद सवांददाता