होली के हुडदंग में आठ लोगों की मौत, 21 सौ से अधिक पहुंचे अस्पताल


होली के  हुडदंग में आठ लोगों की मौत, 21 सौ से अधिक पहुंचे अस्पताल



 


केजीएमयू, बलरामपुर, लोहिया, सिविल और लोकबंधु अस्पताल में करीब 1705 लोग हुए भर्ती 


लखनऊ, 11 मार्च 2020, शहर के विभिन्न इलाकों में हुए सड़क हादसों में आठ युवकों की जान गई, अन्य हादसों में घायल 21 सौ लोग भर्ती हुए । होली के उल्लास और खुशियों को नशे ने बदरंग कर दिया। होली के हुडदंग में तेज रफ्तार के कारण हुए हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि रंग खेलने के दौरान काफी तादाद में घायल हुए लोग अस्पताल पहुंचे। करीब 50 से अधिक लोग जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। केजीएमयू में तीन मरीजनों को वेंटिलेटर के जरिए सांसे दी जा रही हैं। पुलिस के मुताबिक गोमतीनगर में कार पलटने से एक युवक की मौत हुई बताते चले कि लखनऊ के गोमतीनगर अंबेडकर पार्क के पास भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जानकारी के अनुसार नशे में धुत युवक साइड में बनी पत्थर की रेलिंग से उसकी कार जा टकराई जिसमें कार के पर्खच्चे उड़ गए तत्काल ही एक युवक की मौत हो गई और हादसे में तीन युवक बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया । इसके अलावा रहीमाबाद में दो बाइकों की भिड़ंत में दो लोगों ने दम तोड़ा। मलिहाबाद में सड़क हादसों में दो लोगों ने जान गंवाई। चिनहट, अलीगंज और सरोजनीनगर में तीन लोगों की मौत हुई। डॉक्टरों ने बताया कि 24 घंटे के दौरान शहर के केजीएमयू, बलरामपुर, लोहिया, सिविल और लोकबंधु अस्पताल में करीब 1705 लोग अस्पताल पहुंचे। प्राइवेट अस्पताल में 400 से ज्यादा इलाज के लिए आए। सरकारी अस्पताल में 700 से ज्यादा लोगों को घायल अवस्था में पहुंचाया गया। अधिकतर लोगों के हाथ, पैर, सिर और पेट समेत दूसरे अंगों में चोट लगी हैं।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी