होली और महिला दिवस के साथ द राइजिंग स्टार सीजन टू का हुआ शुभारंभ..


होली और महिला दिवस के साथ द राइजिंग स्टार सीजन टू का हुआ शुभारंभ



 सामाजिक संस्थानों और एनजीओ से जुड़ी विभिन्न प्रकार की महिलाओं ने कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों को किया प्रोत्साहन



लखनऊ । बौद्ध शोध संस्थान गोमतीनगर लखनऊ में द राइजिंग स्टार सीजन टू द्वारा फंटास्टिक ऑफ यूपी टू के 20 का आयोजन हुआ पिछले वर्ष की तरह इस बार भी दर्शकों ने बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम में शिरकत किया, इस बार इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में अनोखी पहल देखने को मिली, जिसमें प्रमुख त्योहार होली और महिला दिवस को साथ साथ मनाया गया, कार्यक्रम में यूपी के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए प्रतिभागियों ने भाग लिया है साथ ही समाज की वो सभी महिलाओ ने हिस्सा लिया जो किसी ना किसी तरह से विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम सामाजिक संस्थानों और एनजीओ से जुड़ी हैं जो विभिन्न प्रकार से महिलाओं बालिकाओं वृद्ध लोगों और गरीब बच्चों के लिए काम करती हैं इसी कड़ी में संवेदना नाम की संस्था जो कि हमेशा जरूरतमंदों और गरीब बच्चों के लिए कार्य करती है कुछ गरीब बच्चो को कार्यक्रम में सभी के सामने उन बच्चो को सम्मानित करने और बराबरी के साथ उन बच्चो को भी पुरस्कार देकर "संवेदना" सम्मानित करने का काम कर चुकी है, द राइजिंग स्टार सीजन टू में दर्शकों ने अपनी भूमिका निभाते हुए हर परफार्मेंस पर बच्चों की सराहना के साथ साथ तालियों की गड़गड़ाहट से अपने आप को दरसाया, कार्यक्रम के दौरान बच्चों में जोश बना रहा, कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को प्रोत्साहन मिला और बच्चों के हुनर को बढ़ावा दिया, साथ ही लोगों ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम लखनऊ में होने से बच्चों का मार्गदर्शन और मनोबल को बढ़ाने की प्रक्रिया निरंतर क्रियान्वित रहती है । परफार्मेंस करने वाले कलाकार राहुल सिंह, मुहम्मद असद, अरमान, हर्षराज, नीरज, शिवा कुमार ,अन्नू वर्मा, मुस्कान, निष्ठा श्रेया बिंदल आदि बच्चों ने प्रस्तुति दी, राहुल और हर्ष ने आपनी डांस परफोर्मेंस से दर्शकों का मन मोह लिया ।  कार्यक्रम के आयोजक श्रृद्धा सिंघल, पूनम गुप्ता, मैडी सिंह, रोहित, शिवा, मोनी मिश्रा, मधु तिवारी, वासु आदि मौजूद रहें।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी