गुवाहाटी में युवा खेल प्रतियोगिता 'खेलो इंडिया' में लखनऊ इस्लामिया कालेज के लड़को ने जीता खिताब


गुवाहाटी में युवा खेल प्रतियोगिता 'खेलो इंडिया'' में लखनऊ इस्लामिया कालेज के लड़को ने जीता खिताब



कालेज के मैनेजर शफीक मिर्जा व जफरयाब जिलानी द्वारा खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित 



लखनऊ । हाल ही में हुए असम गुवाहाटी में 'खेलो इंडिया' युवा स्पर्धाओं में हॉकी में अण्‍डर 21 श्रेणी में हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश ने लड़के और लड़कियों के खिताब जीते हैं। लड़कियों के फाइनल में हरियाणा ने झारखंड को तीन के मुकाबले पांच गोल से हराया, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के लड़कों ने हरियाणा को हराकर खिताब जीता, इसी कड़ी में खेलों इंडिया हॉकी में लखनऊ के एक स्कूल के 8 लड़को ने खिताब जीता, बताते चले कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमीरुद्दौला इस्लामिया इंटर कॉलेज के 8 लड़कों ने यूपी हॉकी टीम से गुवाहाटी, असम 2020 में हॉकी में भाग लिया, पहली बार यूपी हॉकी टीम के 5 लड़कों ने अंडर-21 में यूपी से खेला और 3 लड़कों ने इस्लामिया इंटर कॉलेज से अंडर-17 के तहत भाग लिया, ग्यारहवीं कक्षा से अंडर-21 अमित कुमार यादव, सूरज सिंह, सम्राट प्रजापति, पंकज यादव, शाहबाज खान, अंडर-17 तलमीजुर रहमान, शफात हुसैन और रवि पाल ने स्‍वर्ण पदकों पर कब्‍जा किया। इसी को लेकर अमीरुद्दौला इस्लामिया कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. जमाल मोहम्मद खान, उप प्रधानाचार्य वसी उल्लाह हाशमी और साथ में सभी शिक्षकों ने कालेज में कार्यक्रम का आयोजन किया, कालेज के मैनेजर शफीक मिर्जा और कालेज के असिस्टेंट मैनेजर व एडवोकेट जफरयाब जिलानी कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहें उन्होंने 'खेलो इंडिया' में भाग लेने और जीत का खिताब पाने वाले को उपहार देकर सम्मानित किया और उन्हें सफलता प्राप्त करने तथा अपने कालेज का नाम रोशन करने पर बधाई दी साथ ही खेल शिक्षक ने भी उन्हें सफलता प्राप्त करने तथा अपने कालेज का नाम रोशन करने पर बधाई दी ।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी