गौशाला का निर्माण रोके जाने से किसान हुए आक्रोशित।


 


 गौशाला का निर्माण रोके जाने से किसान हुए आक्रोशित।


रायबरेली: जहाँ किसानों के हित मे योगी सरकार लाखो करोड़ों रुपये पानी की तरह खर्च कर गौशाला का निर्माण करा कर किसानों को आवारा पशुओ से राहत दिलाने के लिये युद्ध अस्तर पर कार्य कर रही है वही ठेकेदार एवं अधिकारी ढुलमुल रवैया अपना कर किसानो की समस्या को बढावा दे रहे है
मामला रायबरेली जिले के विकास खण्ड छतोह क्षेत्र की ग्रामपंचायत परैया नमकसार का है इस ग्राम सभा मे क्षेत्रीय किसानों को आवारा पशुओ से निजात दिलाने के लिये गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है सूत्रो की माने तो गौशाला का निर्माण कार्य तो लगभग एक वर्ष पहले शुरू करा दिया गया तो किसानों को आशा कि किरण जागी कि अब आवारा पशुओ से राहत मिलेगी लेकिन गौशाला का आधा अधूरा निर्माण करवा कर छोड दिया गया 
जिसकी शिकायत क्षेत्रीय किसानो ने खण्ड विकास अधिकारी से की किन्तु मामला ढाक के पात रहा जिससे क्षेत्रीय किसानो मे भारी आक्रोश व्याप्त है इस संबन्ध मे खण्ड विकास अधिकारी से फोन पर बात की गयी तो बजट की कमी बता कर अपना पल्ला झाड लिया कहा कि एक सप्ताह मे कार्य शुरू करा दिया जायेगा 



रिपोर्ट@त्रिलोकी नाथ