छावनी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 70 में सड़कों पर पशुपालन करने से हो रही क्षेत्रवासियों को खासी परेशानी


 


छावनी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 70 में सड़कों पर पशुपालन करने से हो रही क्षेत्रवासियों को खासी परेशानी।


आगरा। जो लोग गालियों और सार्वजनिक रास्तों पर जिस तरह से पशुओं का बांध देते हैं उससे आमजनों को कितनी समस्या होती है इसकी तुम्हें कोई जानकारी नहीं। पशुओं का मल मूत्र व सारी गंदगी बस्ती की नालियों में ही बहा देते हैं। पूरी सड़क पर भैंसों को बाँधकर गलियों में कब्जा कर रखा है। आम जनता के लिए निकलने का कोई रास्ता नहीं छोड़ते हैं। छोटी छोटी गलियों में दिनभर गोबर आदि की गंदगी रहती है। सड़कों पर भैंस, बकरी आदि पशुओं के कारण आने जाने वाले राहगीरों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ता है। कई बार इन लोगों से क्षेत्रवासियों ने पशुओं को सड़क व गलियों से दूर बांधने को कहा है लेकिन कुछ दूषित प्रवर्ति के लोग यह सुनने को तैयार ही नहीं है। इस वजह से कई बार कहासुनी एवं झगड़े हुए हैं लेकिन लोग हैं कि मानने को तैयार ही नहीं। उनका हर बार यही कहना होता है कि जो भी कर सकते हो कर लो, लेकिन जानवर यहीं बंधेंगे। आखिरकार कब तक इस समस्या से निजात मिलेगी ? 


क्षेत्र के नेता और जनप्रतिनिधियों ने बेशर्मी की चादर ओढ़ रखी है। अभी तक सिर्फ यही सोचकर नगर निगम से शिकायत नहीं की, कि बेकार में आसपास मौजूद अन्य लोगों से इस विषय पर झगड़ा करने से कोई निष्कर्ष नहीं निकलने वाला, लेकिन लगता है ये सभी कार्यवाही किये बिना गलियों व रास्तों को पशुओं एवं इनके द्वारा होने वाली गंदगी से मुक्त नहीं कराया जा सकता। जिस प्रकार से लगातार बीमारी फैल रही है उससे सिर्फ यही समझा जा सकता है कि शिकायत व आवश्यक कार्यवाही बहुत जरूरी है।


नितिन कुमार शुक्ला