बड़े ही धूमधाम के साथ ग्राम पनेरु आ में किया जा रहा है संत समागम का आयोजन


 


बड़े ही धूमधाम के साथ ग्राम पनेरु आ में किया जा रहा है संत समागम का आयोजन
जहानाबाद/फतेहपुर... विगत वर्षों की बात इस वर्ष भी संत समागम का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ अमौली ब्लाक के ग्राम पनेरु आ में मनाया जा रहा है यह आयोजन 3 दिन का होता है लेकिन इस वर्ष संतो ने 1 दिन बड़ा का 4 दिन का कर दिया है इस संत समागम में लोगों को सत्य के विषय में संतों ने जानकारी दिया। इस कार्यक्रम के संयोजक आनंद स्वरूपानंद जी महाराज ने आज तुकाराम संत की कथा के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दिया और बताया कि संत तुकाराम बड़े ही धैर्यवान सत्यनिष्ठा संत थे जो दूर-दूर जगहों पर जाकर सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश देते थे। उन्होंने दोहा के माध्यम से लोगों को संदेश दिया कि लक्ष्मी के सुत 4 हैं धर्म ,अग्नि ,नृत्य ,चोर ।जेठे के अपमान से तीन करें भड़फोड़।। और इस कार्यक्रम पर पधारे दूर-दूर से संतों ने अपनी अपनी बात कह कर लोगों को जागरूक होने का संदेश दिया इस समय ग्राम पनेरूवा में संतो के आगमन होने पर ऐसा लगता है कि यह ग्राम संतो की नगरी है।और इस आयोजन में दूर दूरसे संत पधारे हुए हैं तथा लोगों को जागरूक कर सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दे रहे हैं । इस आयोजन में प्रमुख रूप से शिव प्रसाद पाल मास्टर साहब,शिवगोपाल तिवारी, मिथिलेश प्रजापत ,मोहित दुबे, राधेलाल, दीपक पाल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।


कलीम खान जहानाबाद सवांददाता