बारिश एवं ओलावृष्टि से हुए नुकसान का लिया एसडीएम ने जायजा...
ऊंचाहार (रायबरेली) - बारिश एवं ओलावृष्टि से हुए, किसानों के नुकसान एवं क्षति का जायजा लिया, ऊंचाहार विकास क्षेत्र के अंतर्गत एसडीएम ऊंचाहार केशव नाथ गुप्ता ने बारिश एवं ओले से हुई, फसलों की क्षती के आकलन एवं गांव गांव में जाकर फसलों का निरीक्षण किया, मनीरामपुर सहित कई, गांवों के खेतों में जाकर फसलों की जांच कि, उसके बाद अन्य फसलों की भी जांच की बारिश एवं ओले से हुए, किसानों के नुकसान का आकलन किया। उसके बाद एसडीएम केशव नाथ गुप्ता ने बताया है, कि जो नुकसान हुआ है। शीघ्र ही उसका मुआवजा दिलवाया जाएगा, इसके लिए शासन से निर्देश जारी हो गया है, जिसकी लिस्ट क्षेत्रीय लेखपालों द्वारा बनवाई जा रही है।
दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर