अंतर्राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष ने मलिन बस्तियों में सैकड़ों लोगों को बांटे मास्क 


कोरोना वायरस से बचाव हेतु चलाया जागरूकता अभियान



अंतर्राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष ने मलिन बस्तियों में सैकड़ों लोगों को बांटे मास्क 


फतेहपुर। पड़ोसी देश चीन से निकला कोरोना वायरस अब धीरे-धीरे सभी जगह फैल रहा है। भारत में भी अब तक कई लोगों के अंदर कोरोना वायरस पाजिटिव पाया गया। जिसको लेकर सरकार बेहद गम्भीर है और इससे बचाव के तरीके लोगों को सुझाये जा रहे हैं। इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के अलावा स्वयंसेवी संस्था व समाजसेवी भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को अन्तर्राष्ट्रीय जन अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजसेवी तबरेज वारसी उर्फ टीलू ने मलिन बस्तियों में पहुंचकर कोरोना वायरस से बचाव हेतु जहां जागरूकता अभियान चलाया वहीं सैकड़ों लोगों को मास्क भी बांटे। उनके इस कार्य की सभी ने जमकर प्रशंसा की। 
अन्तर्राष्ट्रीय जन अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाजसेवी तबरेज वारसी उर्फ टीलू अपनी टीम के साथ शहर क्षेत्र की मलिन बस्तियों में पहुंचे। उन्होने वहां के लोगों को कोरोना वायरस से लक्षण बताये। उन्होने कहा कि नाक बहने, कफ और खांसी, गले में दर्द, सिरदर्द, कई दिनों तक बुखार आना, निमोनिया व ब्रांकाइटिस जैसे लक्षण आदि आपके अंदर हैं तो तत्काल चिकित्सक को दिखायें। इसमें कतई लापरवाही न बरतें। उन्होने इस वायरस से बचाव हेतु भी लोगों को जागरूक किया। उन्होने उपस्थित लोगों को बताया कि हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं, बिना हाथ धोए अपनी आंखों, नाक और मुंह को न छुएं, खांसते और छीकते समय डिस्पोजेबल टिशू का इस्तेमाल करें, टिशू न हो तो छींकते और खांसते समय अपने बाजू का इस्तेमाल करें, सर्दी या फ्लू से संक्रमिक लोगों के पास जाने से बचें, जीवित जंगली या पालतू पशुओं से दूर रहें। उनका कहना रहा कि कोरोना वायरस से हम सूझबूझ व उचित जानकारी से ही बच सकते हैं। उन्होने कहा कि यह जानकारी दूसरों तक भी अवश्य पहुंचाकर जागरूक बनायें। उन्होने सैकड़ों लोगों के बीच मास्क का वितरण किया और इसे पहनने की लोगों को सलाह दी। तबरेज वारसी द्वारा चलाये गये इस अभियान की सभी लोगों ने जमकर प्रशंसा की। इस मौके पर तमाम लोग मौजूद रहे