अंतरराज्यीय वाहन चोर के गैंग का पर्दाफाश.....


 


अंतरराज्यीय वाहन चोर के गैंग का पर्दाफाश.....


प्रयाग - अन्तर्राज्यीय वाहन चोरों के गैंग का भण्डाफोड चोरी की, 04 अदद बोलेरो व पिकप सहित, 04 चोर को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयाग राज के निर्देश के बाद जनपद में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे। अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक यमुना पार व क्षेत्राधिकारी के व्दरा कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी शंकरगढ़ वेद प्रकाश पाण्डेय व उनकी पुलिस की टीम द्वारा बड़ी सफलता प्राप्त किया हैं। आज दिनांक 03 -03 - 2020 की भोर में शंकरगढ़ नारीबारी क्षेत्र से 04 वाहन चोरो को गिरफ्तार कर लिया, तथा उनके कब्जे से चोरी की हुई  04 बोलेरो व पिकप बरामद किया है। पुलिस के पुछताक्ष पर अभियुक्तों ने बताया कि इनका चार पहिया वाहन चोरों का एक सक्रिय गैंग है जो आस पास के जिलों से वाहन चोरी करके उनका नम्बर प्लेट बदल कर सस्ते दामों में बेच देते, तथा जो अच्छे वाहन है। उनका स्वयं इस्तेमाल करते हैं।


दीपक कुमार की रिपोर्ट