PM Modi का ब्रसेल्स दौरा टला।


 


PM Modi का ब्रसेल्स दौरा टला।


नई दिल्ली- बेल्जियम में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ब्रसेल्स दौरा टाल दिया गया। ये जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ये जानकारी इंडिया-यूरोपियन यूनियन के समिट को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में दी है। उन्होंने बताया है कि यह निर्णय लिया गया है कि संबंधित देशों के प्रतिनिधियों को कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए फिलहाल एक-दूसरे के देशों की यात्रा नहीं करनी चाहिए।
विदेश मंत्रालय की ओर से ये भी बताया गया है कि आपसी सुविधा को देखकर सम्मेलन आगे किया जाएगा, हालांकि नई तारीख अभी तय नहीं की गई है।
बता दें कि इस साल इंडिया-यूरोपियन यूनियन समिट ब्रसेल्स में 13 मार्च को होने की संभावना थी। बुधवार को वहां कोरोना वायरस के 10 और नए मामले सामने आए, जिसके बाद बेल्जियम में इनकी कुल संख्या बढ़कर 23 पहुंच चुकी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ये फैसला भारत और यूरोपियन यूनियन के बीच बेहतर आपसी सहयोग की भावना के मद्देनजर लिया गया है, जो कि वैश्विक स्वास्थ्य के प्रति आपसी चिंताओं को समझते हैं और उम्मीद करते हैं कि इस वायरस का प्रकोप भी जल्द थम जाएगा।
हालांकि, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ये साफ किया है कि प्रधानमंत्री मोदी की बांग्लादेश यात्रा तय कार्यक्रम के मुताबिक होगी और उसकी विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी।
बता दें कि दुनिया के कई देश इस वक्त कोरोना वायरस की चपेट में हैं। भारत में अब तक कोरोना वायरस के कुल 30 मामले सामने आ चुके हैं। सबसे ताजा मामला दिल्ली के पास गाजियाबाद में सामने आया है। पूरी दुनिया में अब तक 9,600 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 3,300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें चीन सबसे आगे है।



रिपोर्ट@त्रिलोकी नाथ