यूपी के सरकारी अस्पतालों में दिया जा रहा ये सिरप टेस्ट में हुआ फेल


 


यूपी के सरकारी अस्पतालों में दिया जा रहा ये सिरप टेस्ट में हुआ फेल।


रायबरेली. उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों (Government Hospitals) में बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है. बीमारी से रोकथाम के लिए सरकारी अस्पतालों में दिए जा रहे एजिथ्रोमाइसिन ओरल सस्पेंशन सिरप (Azithromycin Oral Syrup) लैब टेस्ट में फेल हो गया है. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अस्पतालों के प्रशासन में हड़कंप मच गया है. अफसर इस पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं. वहीं दवा वापस किए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है.


गौरतलब हो कि इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाईज कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से एक पत्र जारी हुआ है. जो कि यूपी के समस्त जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी और पुरुष व महिला अस्पताल के सीएमएस के नाम भेजा गया है।
29 जनवरी को जारी हुए इस पत्र में लिखा गया है कि मेसर्स टेरेस फार्मारयुटिकल्स द्वारा आपूर्तित औषधि एजिथ्रोमाइसिन ओरल सस्पेंशन सिरप 100 एमजी की प्राप्ति वितरण एवं उपयोग तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेश तक बंद कर दिया गया है.


27 बैचों में भेज गए नमूने की रिपोर्ट सही नहीं पाई गई 


पत्र के अनुसार उक्त दवा की सप्लाई 18 जुलाई 2019 को विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों के औषधि भंडारण में की गई थी. पत्र में दर्शाया गया है कि यूपीएमएससीएल और एम्पैनल्ड प्रयोगशाला में 27 बैचों का नमूना जांच में गया था, प्रयोगशाला कि रिपोर्ट में नमूना सही नहीं पाया गया इसलिए इस औषधि को मिसब्रांडेड घोषित किया गया है. 


बुधवार को सेहगों की डॉक्टर दीप माला इस दवा वापस को करने सीएमओ ऑफिस रायबरेली पहुंचीं. वही इस मामले पर अब जिले के कोई भी स्वास्थ्य अधिकारी जवाब देने से बच रहे हैं.


:जिस इलाके से गुजरा था प्रियंका का काफिला, वहीं बदमाशों ने की जमकर लूटपाट ।


त्रिलोकी नाथ 
  रायबरेली