विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर संपन्न


 


विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर संपन्न।


रायबरेली: बछरावां विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत समोधा गांव में स्थित सियाराम पब्लिक स्कूल परिसर में शिविर का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिविल जज पूजा गुप्ता ने किया। 
आपको बता दें कि, अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि, प्रत्येक नागरिक को संविधान से मिले कानूनी अधिकारों की जानकारी होना आवश्यक है।
खासकर महिलाओं को अपने कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जरुरतमंदों को निशुल्क कानूनी सहायता व परामर्श उपलब्ध कराता है। 
नायब तहसीलदार रामकिशोर वर्मा ने शिविर में मौजूद महिलाओं को एफआईआर के संबध में जानकारी दी उन्होंने बताया कि, कोई भी व्यक्ति किसी घटना अथवा अपराध के संबध में पुलिस को सूचना दे सकता है। जांच कर सूचना सही पाए जाने पर तत्काल एफआईआर दर्ज की जाती है। 
सियाराम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अभिषेक सिंह ने बताया कि, संतान के अनदेखी करने, प्रताड़ित करने की स्थिति में वृद्ध माता-पिता न्यायालय में उनके विरुद्ध भरण-पोषण के लिए वाद दायर कर सकते हैं। शिविर में समिति की ओर से प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कॉपी वितरित की गयी। 
इस अवसर पर डॉ महेंद्र अवस्थी, अमर सिंह, शिव प्रसाद द्विवेदी, हरि कांत मिश्रा, सुमन मिश्रा, माया देवी आदि ने अपनी गरिमामय उपस्थिति बना कर कार्यक्रम को सफल बनाया।


 


रिपोर्ट@त्रिलोकी नाथ