थाना पुलिस ने प्रेमी जोड़े को किया गिरफ्तार


 


थाना पुलिस ने प्रेमी जोड़े को किया गिरफ्तार
जहानाबाद/फतेहपुर... पिछले 4 दिसंबर 2019 को घर से भागे प्रेमी जोड़े को आज थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के कृपालपुर निवासी अमित कुमार पुत्र रमाकांत निषाद ने 4 दिसंबर 2019 को थाने पर प्रार्थना पत्र दिया था कि हमारी बहन को पड़ोस का गांव भैरमपुर के रहने वाले रवि कुमार पुत्र शिवराज निषाद ने बहला-फुसलाकर हमारे मोहल्ले के लोगों के सह पर भगा ले गया था तब थाना पुलिस ने काफी खोजबीन किया लेकिन भागे हुए लैला मजनू पुलिस की पहुंच से दूर रहे आज जहानाबाद कस्बे में स्थित सरकारी बस स्टॉप के पास भागने की फिराक में खड़े प्रेमी जोड़े को मुखबिर ने देखते हुए हैं थाना पुलिस को अवगत कराया ।तब थाने के सब इंस्पेक्टर अवधेश सिंह अपने महिला एवं पुरुष हमराहियों के साथ गश्त पर थे तब मुखबिर की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को देखते हुए प्रेमी जोड़े भागने लगे तो थाना पुलिस दौड़ कर दोनों को अपनी हिरासत में लिया हिरासत में लेने के बाद थाने लाकर दोनों से पूछताछ किया पूछताछ करने के बाद थाना पुलिस ने प्रेमी रवि कुमार पुत्र शिवराज के ऊपर मुकदमा संख्या 195/ 19 धारा 363 /366 आईपीसी एक्ट के तहत व 7 /8 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा एवं प्रेमिका को डाक्टरी के लिए भेजा।


कलीम खान जहानाबाद सवांददाता