तीन दशक का सूखा समाप्त, फाइनल में पहुंची रायबरेली


 


तीन दशक का सूखा समाप्त, फाइनल में पहुंची रायबरेली।


शिवगढ़ (रायबरेली): करीब तीन दशक से फाइनल में पहुंचने की हसरत आखिरकार शनिवार को पूरी हो गई। रायबरेली की टीम ने रोमांचक मुकाबले में गोला गोकर्णनाथ को 1-0 से हराकर उम्मीदों को कायम रखा। अब खिताब के बीच एक और पायदान शेष है। रविवार को फाइनल में शाहजहांपुर से मुकाबला होगा।
बरखंडी विद्यापीठ इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे बरखंडी स्मारक राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच शाहजहांपुर व प्रतापगढ़ और रायबरेली व गोला गोकर्णनाथ के मध्य खेला गया। डीएचए रायबरेली और गोला गोकर्णनाथ के बीच पहले हॉफ में कोई भी टीम गोल नहीं हो सका। दूसरे हॉफ में रायबरेली की ओर से संतोष कुमार, सक्षम, जीनूर, मूर्तजा, अंकित सोनकर और अनुप्रास ने एक के बाद एक हमले किए, लेकिन गोल में तब्दील नहीं हो सके।
अंतिम तीन मिनट गोला गोकर्णनाथ के खेमे में सेंध लगाते हुए विजय आगे बढ़े और जब तक खिलाड़ी समझ पाते गोल दाग दिया। इसी एक गोल के साथ रायबरेली फाइनल में पहुंच गई। खिलाड़ियों की माने तो करीब 30 साल रायबरेली की कोई टीम फाइनल में नहीं पहुंची थी।
इससे पहले सेमीफाइनल में शाहजहांपुर और अनवर हॉकी सोसाइटी प्रतापगढ़ के मध्य खेला गया। दोनों टीमें निर्धारित समय तक 1-1 गोल से बराबर पर रही। जीत का फैसला ट्राई ब्रेकर से हुआ। इसमें शाहजहांपुर ने बाजी मारी। प्रतियोगिता का फाइनल मैच शाहजहांपुर और रायबरेली के बीच रविवार को होगा। इस मौके पर केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य मनोज कुमार, बरखंडी विद्या पीठ प्रधानाचार्य त्रिदिवेंद्र नाथ त्रिपाठी, प्रमोद सिंह, रमेश कुमार सिंह, दिनेश सिंह भदौरया, हरि बहादुर सिंह, जगत बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।



त्रिलोकी नाथ 
  रायबरेली