तीन अभियुक्तों को भेजा गया जेल....


 


तीन अभियुक्तों को भेजा गया जेल....


जगतपुर (रायबरेली) -  कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है। मु.अ.स.329/19 धारा 363, 366भा.द.वि.व 3 (2) 5A एससी, एसटी एक्ट व 7/8 पास्को एक्ट के वंछित अभियुक्त व 15000 का इनामी अपराधी गुड्डू उर्फ मुकेश पटेल पुत्र विश्वनाथ पटेल निवासी छिछोरा को गिरफ्तार किया गया, जिला बदर अपराधी बृजलाल यादव पुत्र राम दुलारे निवासी पुरे हरभजन, मजरे सान्हू कुआं को थाना जगतपुर जनपद रायबरेली को श्रीराम अभिलाख, अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन रायबरेली महोदय के दिनांक 31 -1- 2020 को 6 माह के लिए जिला बदर घोषित होने पर गिरफ्तार किया गया। थाना जगतपुर द्वारा वारंटी वासुदेव के पुत्र कामतानाथ सिंह निवासी दौलतपुर थाना जगतपुर जनपद रायबरेली संबंधित वाद संख्या 66/11 अपराध संख्या 82/2004 धारा 302, 201 भादवी माननीय किशोर न्याय बोर्ड महोदय के आदेश पर गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर प्रजापति की टीम में रजनीश कुमार राहुल कुमार  आदि लोग थे।
दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर