स्वच्छ भारत अभियान का विभागों पर कोई खास असर नहीं दिखाई दे रहा
सरकार द्वारा जोर-शोर से चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान का विभागों पर कोई खास असर नहीं दिखाई दे रहा सेवला सराय सरस्वती विहार के निकट फैली हुई गंदगी लोगों का मुसीबत का कारण बनी हुई है ।यहां पर आने जाने वाले स्कूल के बच्चों को काफी परेशानी होती है। इस से फैलने वाली बीमारी चिंता का विषय बनी हुई है।
कृष्ण गोयल सेवला सराय ग्वालियर रोड आगरा।
कृष्ण गोयल आगरा सवांददाता