सुगम्य नारी प्रशिक्षण केंद्र का हुआ फीता काटकर उद्घाटन.....
जगतपुर (रायबरेली)-जगतपुर कस्बे में सलोन रोड पर पंचशील पी.जी. कालेज की मैनेजिंग टेस्ट्री, अंजलि मौर्या ने सुगम्य नारी प्रशिक्षण केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया।तथा इस मौके पर रेनू मौर्या, सपना सिंह, अखिलेश मौर्या, अभिनव सर (पटना), प्रभात यादव, जगत बहादुर मौर्या, तथा सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर