स्लीपर बस और ट्रक में हुई जबरदस्त भिड़ंत.....
फिरोजाबाद - फिरोजाबाद जिले के भदान क्षेत्र में बीती रात आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस और ट्रक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। और इस हादसे में करीब 16 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए, एसपी सचिंद्र ने बताया कि बस में कम से कम 40 से 45 यात्री थे, घायलों को सैफई मिनी पीजीआई में उपचार के लिए भेज दिया गया है। वहीं चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक ने बताया कि सैफई मिनीपीजीआई के आपातकालीन वार्ड में कम से कम 31 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। और 11 लोगों को मृत घोषित कर दीया गया है।
दीपक कुमार की रिपोर्ट