श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे चार दिवसीय भारत के दौरे पर राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात......
नई दिल्ली - श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे भारत के चार दिवसीय दौरे पर है। आज शनिवार को राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहे, औपचारिक स्वागत के बाद हैदराबाद हाउस में राजपक्षे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, इससे पहले राजपक्षे ने विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जय शंकर से मुलाकात की थी 7 से 11 फरवरी तक भारत की यात्रा पर रहेंगे, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे का पदभार संभालने के बाद उनकी या पहली विदेश यात्रा है। साथ ही उन्होंने बताया कि श्रीलंका के प्रधानमंत्री 7 से 11 फरवरी तक भारत की यात्रा पर रहेंगे,इस दौरान दोनों देश के संबंधों के विविध आयमो पर चर्चा की जाएंगी इस दौरान महिंद्रा राजपक्षे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ, मिलकर राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
दीपक कुमार की रिपोर्ट