सरिया व्यवसायी से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, पांच गिरफ्तार।
रायबरेली में
व्यवसायी से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, पांच गिरफ्तार सबहेड : पहली बार जिले में धन वसूलने के लिए इंडीकॉल सॉफ्टवेयर से इंटरनेंट कॉल की ली मदद
- चार लाख एडवांस लेने आए तो सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट-सर्विलांस टीम ने दबोचा
- नकदी के साथ तीन बंदूकें, एक बाइक व मोबाइल बरामद, पूछताछ के बाद जेल भेजा
रायबरेली। शहर के सरिया व्यवसायी से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। सदर कोतवाली पुलिस और स्वाट-सर्विलांस टीम ने रविवार रात पांच युवकों को उस समय दबोच लिया, जब यह एडवांस में चार लाख रुपये व्यापारी से लेने पहुंचे थे। पुलिस टीम पर फायरिंग भी की, लेकिन पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए।
खास बात ये है कि पहली बार जिले में धन वसूलने के लिए इंडीकॉल सॉफ्टवेयर से इंटरनेट कॉल की मदद ली गई। बराबर रंगदारी मांगी जाती रही और आरोपी धमकी देते रहे कि रंगदारी नहीं मिली तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। पकड़े गए आरोपियों के पास से बंदूकें, नकदी समेत अन्य सामान बरामद किया गया है।
पुलिस कार्यालय में सोमवार को एसपी स्वप्निल ममगाई ने बताया कि इंडीकॉल सॉफ्टवेयर से इंटरनेट कॉल की मदद से कुछ लोगों ने शहर के एक सरिया व्यवसायी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। मामला जानकारी आने पर पड़ताल के लिए पुलिस टीमें लगाई गई। सदर कोतवाल अतुल सिंह, स्वाट-सर्विलांस टीम प्रभारी अमरेश त्रिपाठी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय सिंह ने टीम के साथ रंगदारी मांगने के मामले में पांच युवकों को दबोचा।
इसमें शहर क्षेत्र के तिलक नगर निवासी अनुज यादव, मिल एरिया थाना क्षेत्र के कल्लू का पुरवा निवासी शुभम यादव, भदोखर थाना क्षेत्र के जरौला गांव निवासी सतीश यादव उर्फ गोली, अंकुश यादव और डीह थाना क्षेत्र के पदमनपुर बिजौली गांव निवासी रमेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ने बताया कि एक करोड़ के बदले पहले युवकों को व्यापारी ने चार लाख रुपये देने की बात कही थी। रुपये लेने आए थे, तभी पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपियों को दबोच लिया गया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चार लाख रुपये की नकदी, 315 बोर की दो, 12 बोर की एक बंदूक, एक बाइक, एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
इन्हीं आरोपियों ने भदोखर थाना क्षेत्र में 10 हजार रुपये की लूट को अंजाम दिया था। पूछताछ में घटना को अंजाम दिए जाने की बात स्वीकार की है। जिस सरिया व्यापारी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई, उसके नाम का पुलिस ने खुलासा नहीं किया। व्यापारी के नाम के खुलासे के सवाल पर एसपी स्वप्निल ममगाई ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से व्यापारी के नाम का जिक्र नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि व्यापारी को सुरक्षा मुहैया करा दी गई है।
सरिया व्यापारी से रंगदारी के मांगने के मामले में पुलिस की जांच में अहम खुलासा हुआ है। सदर कोतवाल अतुल सिंह का कहना है कि रंगदारी मांगने के मामले में पकड़ा गया आरोपी रमेश कुमार यादव सरिया व्यापारी की फैक्टरी में काम करता था। उसने ही अपने साथियों को बताया था कि उसके मालिक के पास बहुत पैसा है।
यदि मालिक से रंगदारी मांगी जाएगी तो वह आसानी से एक करोड़ की रकम दे देगा। रकम मिलने पर हम सब मालामाल हो जाएंगे। कोतवाल का कहना है कि पुलिस की पकड़ से बचने के लिए इंटरनेट कॉल का सहारा लिया गया। इंटरनेट कॉल से फोन करने पर लोकेशन विदेश बता रहा था। मामले की गहराई से पड़ताल की गई तो उनकी लोकेशन शहर क्षेत्र में ही मिली। इस पर पांचों आरोपियों को दबोच लिया गया।
त्रिलोकी नाथ
रायबरेली