समाधान दिवस में कुल 12 शिकायतें आई मौके पर 5 शिकायतों का निस्तारण


 


समाधान दिवस में कुल 12 शिकायतें आई मौके पर 5 शिकायतों का निस्तारण


 जगतपुर (रायबरेली )कोतवाली में आज समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम डलमऊ सविता यादव के अध्यक्षता में किया गया जिसमें राजस्व संबंधी 5 शिकायतें आई तथा पुलिस संबंधित 7 शिकायतें आई पुलिस संबंधी सभी शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया है। जबकि राजस्व से संबंधित शिकायतों के लिए लेखपालों की टीम रवाना कर दी गई है। इस मौके पर मौजूद दयाशंकर यादव अरुण प्रताप सतीश कुमार सुरेश चंद दीपक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट@ दीपक कुमार