लालगंज रायबरेली सरेनी थाना अंतर्गत एनएच 32 नेशनल हाईवे पर गिलासों पुल के पास एक ट्रेलर ट्रक यूपी 70 7467 लालगंज से फतेहपुर की ओर जा रहा था अचानक सामने साइकिल सवार के आ जाने से ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे जा घुसा सामने कलावती पत्नी गंगाराम का घर था महिला वहीं पर थी देखकर महिला बेहोश हो गई ट्रक कार में टक्कर मारता हुआ पुलिया के नीचे जा घुसा किससे चालक सुरक्षित हैं कार क्षतिग्रस्त हो गई है वह महिला को अस्पताल ले जाया गया।
सुरेश बहादुर सिंह लालगंज सवांददाता