रविदास मेहरोत्रा दोबारा पहुंचे लखनऊ घंटाघर, महिलाओं के जज्बे व हिम्मत को किया सलाम

 



रविदास मेहरोत्रा दोबारा पहुंचे लखनऊ घंटाघर, महिलाओं के जज्बे व हिम्मत को किया सलाम


लखनऊ ।  हुसैनाबाद घंटाघर लखनऊ पर चल रहे विरोध प्रदर्शन के आज 26वे दिन पर पूर्व मंत्री रविदास महरोत्रा दोबारा महिलाओं के समर्थन में पहुंचे, उन्होंने वहां पहुंचकर खुले आसमान में आंदोलन करती महिलाओं को उनके इस जज्बे और हिम्मत को देखकर उन्हें सलाम किया, उनकी इस लड़ाई में उनको और भी हिम्मत दी महिलाओं से मुखातिब होकर कहा कि आप सभी की नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ उठाई गई आवाज देश भर में एक ताकत की शक्ल में अपना रूप ले लिया है जिसका उदाहरण ग्रह मंत्रालय से आया जवाब कि एन आर सी को फिलहाल अब नही लाया जाएगा दूसरा उदाहरण सरकार द्वारा प्रशासन को आदेश देकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन में महिलाओं पर मुकदमे दर्ज करना उन्हें परेशान करना उनसे अदभद्रता से पेश आना ये उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामी है और प्रदर्शनकारी महिलाओं की जीत है, सरकार की हटधर्मी व आवाम पर ज़ुल्म के चलते आज दिल्ली में उनकी बुरी तरह से हार हुई है ये शाहिन बाग की महिलाओं की जीत और उन महिलाओं के ऊपर जो इल्जाम लगाए गए थे आज दिल्ली हारने के बाद उन सभी महिलाओं के जवाब हैं ।
आज 26वे दिन भी महिलाओं में जोश और हिम्मत देखने को मिली, पुलिस द्वारा महिलाओं पर कार्रवाई के बाद भी प्रदर्शनकारी महिलाओं हाउस बुलंद है और आंदोलन कोई कमी नहीं ।


रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी