रंगारंग कार्यक्रम के बीच सीपीएस का वार्षिकोत्सव संपन्न


 


रंगारंग कार्यक्रम के बीच सीपीएस का वार्षिकोत्सव संपन्न


 सीपीएस स्कूल जहानाबाद में आज बच्चों द्वारा जहां रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर शमां बांध दिया गया वही देश भक्ति वा मां के प्रति दिल को छू लेने वाले कार्यक्रम लोगों को इतना भाए की पूरा पंडाल तालियों से गूंजता रहा मुख्य अतिथि रहे उप जिलाधिकारी बिंदकी प्रह्लाद सिंह ने शिक्षा और विशेषकर बेटियों के शिक्षा के लिए लोगों को विशेष तरीके से प्रेरित किया उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि जितना आवश्यक बेटों को पढ़ाना है उससे अधिक आवश्यक बेटियों को पढ़ाना भी है कार्यक्रम के दौरान सीपीएस स्कूल बिंदकी की कोऑर्डिनेटर नीता मिश्रा ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि सीपीएस स्कूल की स्थापना 1998 में हुई थी तब एक छोटे से भवन में लगभग 50 बच्चे पढ़ा करते थे परंतु हमारी मेहनत और निष्ठा के साथ साथ अभिभावकों के प्यार ने इस संस्था को इतना बड़ा रूप दे दिया फतेहपुर के बाद बिंदकी में भी 2004 में सीपीएस स्कूल की स्थापना की गई जो की 12वीं तक के बच्चों को शिक्षा दे रहा है जहां आज लगभग 400 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं इसी क्रम में जहानाबाद में भी सीपीएस स्कूल की स्थापना 2009 में की गई जो कि मौजूदा समय में आठवीं तक के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षित करने का कार्य कर रहा है संस्था की चेयर पर्सन प्राची श्रीवास्तव सुपुत्री सुशील कुमार श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में संस्था  सराहनीय कार्य कर रही है प्राची श्रीवास्तव ने एक सवाल के जवाब में बताया कि हमारा उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास पैदा कर आधुनिक तरीके से ज्ञान प्रदान करना है ताकि बच्चे की नींव मजबूत हो और वह राष्ट्र के उत्थान में भागीदार बन सके इस अवसर पर भूतपूर्व प्रधानाचार्य ए के कृष्णन. सैयद अब्दुल्लाह मियां, सैयद आबिद हसन नेता समाजवादी पार्टी, अनिसुर रहमान प्रधानाचार्य शहीद माल्टा,  राजेंद्र निगम समेत स्कूल का समस्त स्टाफ एवं पदाधिकारी गण के साथ क्षेत्र के सम्मानित व्यक्ति भारी मात्रा में उपस्थित रहे।


कलीम खान जहानाबाद सवांददाता