रायबरेली: पूर्व सभासद ने पालिका प्रशासन से की खस्ताहाल सड़क के निर्माण की मांग।
रायबरेली। नगर पालिका परिषद रायबरेली से पूर्व सभासद मोहम्मद आसिफ ने शहर स्थित बस स्टेशन से त्रिपुला तक राजमार्ग के मरम्मत की मांग जिला प्रशासन से की है। उन्होंने जिला अधिकारी से कहा है कि बस स्टेशन से लखनऊ की तरफ बढ़ते ही सड़क पर खड्ढों की शुरूआत हो जाती है।
खासतौर से खोया मंडी मोड़ पर सड़क के बीच सीवर लाइन के ऊपर इतना बड़ा गड्ढा हो गया है कि उसमें बड़े-बड़े वाहनों के दुर्घटना ग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है। इसी तरह कहारों का अड्डा, जहानाबाद चौकी,चम्पा देवी पुल और रायपुर के आसपास राजमार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त है।
आए दिन इधर से गुजरने वाले लोग मार्ग की बदहाली से दुष्प्रभावित होते हैं।
फिर भी विभाग के लोग इस तरफ कोई ध्यान न देते हुए मुख्यमंत्री के गड्ढामुक्त सड़क के निर्देशों का मखौल उड़ा रहे हैं। पूर्व सभासद ने जिला अधिकारी से अविलंब सड़क मरम्मत की मांग की है।
त्रिलोकी नाथ
रायबरेली