रायबरेली के पूर्व सीएमओ समेत तीन ने किया सरेंडर, मिली जमानत


 


रायबरेली के पूर्व सीएमओ समेत तीन ने किया सरेंडर, मिली जमानत।


गाजियाबाद : सीबीआइ की विशेष अदालत में बृहस्पतिवार को रायबरेली के पूर्व सीएमओ समेत तीन अभियुक्तों ने कोर्ट में पेश होकर सरेंडर किया। तीनों अभियुक्त हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी लेकर पहुंचे, जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई। पिछली तारीख पर विशेष न्यायाधीश अमित वीर सिंह की अदालत ने अनुपस्थित रहने वाले तीनों अभियुक्तों के जमानती वारंट जारी किए थे।
कोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2010-11 में एनआरएचएम के तहत रायबरेली के जिला अस्पताल में लाखों रुपये की दवा की आपूर्ति की गई थी। इसमें घोटाला होने की शिकायत मिलने पर सीबीआइ ने मामले की जांच की थी। पता चला कि सरकार को करीब 10 लाख 43 हजार रुपये की हानि हुई है।
इसके बाद सीबीआइ ने पूर्व अशोक कुमार सिंह, प्रोपराइटर दिवाकर सिंह समेत अन्य आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद सीबीआइ ने इस मामले की जांच की और बाद में चार्जशीट पेश की थी।


रिपोर्ट@त्रिलोकी नाथ