रायबरेली जिले का इनामी बदमाश अमेठी से गिरफ्तार


 


रायबरेली जिले का इनामी बदमाश अमेठी से गिरफ्तार।


अमेठी, 27 फरवरी (हि.स.)। जगदीशपुर पुलिस ने 20 हजार के इनामी अंतर्जनपदीय बदमाश को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध अमेठी, रायबरेली और अयोध्या जनपद में चौबीस से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।


पुलिस अधीक्षक डॉ. ख्याति गर्ग ने बताया कि बुधवार रात जगदीशपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अंगद सिंह हमराह सिपाहियों के साथ गश्त पर थे। मुखबिर से सूचना मिली कि जनपद रायबरेली के थाना शिवगढ़ में दर्ज का वांछित, जिस पर रायबरेली पुलिस ने 20 हजार का इनाम घोषित कर रखा है, वह देवकली चौराहा रानीगंज बाजारशुक्ल रोड से गुजर रहा है।इस पर पुलिस ने उसे घेर कर गिरफ्तार किया।
आरोपित ने अपना नाम ग्राम बनियापुर मौजा कसारी थाना मवई जनपद अयोध्या निवासी खुशियाल निषाद पुत्र रामजग केवट बताया। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, दो जिन्दा कारतूस 12 बोर व लूट के रुपये बरामद किए हैं। पूछताछ में बदमाश ने बताया कि उसका एक रोड होल्डप का गैंग है। अयोध्या के ही रहने वाले दो अन्य साथी अमर बहादुर निषाद पुत्र शीतला प्रसाद निषाद और आकाश तिवारी पुत्र अनिल कुमार निवासी को थाना शिवगढ़ पुलिस ने 6 फरवरी को ट्रक लूटते समय पकड़ लिया था। अन्य साथी को रायबरेली पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
पकड़े गए अपराधी पर अमेठी, रायबरेली और अयोध्या जनपद में चौबीस से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया गया है।


त्रिलोकी नाथ 
  रायबरेली