राजस्व टीम ने बंजर जमीन का किया निरीक्षण


 


राजस्व टीम ने बंजर जमीन का किया निरीक्षण


महराजगंज (रायबरेली)। 
जिलाधिकारी के आदेश पर उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह व तहसीलदार विनोद कुमार सिंह ने राजस्व टीम के साथ सोथी गांव बंजर, तालाब, चारागाह आदि का निरीक्षक किया। इस दौरान तालाब व बंजर की भूमि पर मकान आदि बनाकर कब्जा पाया गया जिस पर एसडीएम ने लेखपाल को कार्यवाही के आदेश दिए वहीं पूरी ग्राम सभा में जमीने चिन्हित कर खाली कराने की भी बात कही। सरकार की मंशा को देखते हुए जिलाधिकारी ने एसडीएम को सभी ग्राम सभाओं में तालाब, बंजर ,जैसी सरकारी भूमि को तत्काल खाली कराने व कब्जेदारो को चिन्हित कर कार्यवाही के आदेश दिए तो वहीं सोथी ग्राम सभा को कल देखने की बात कही जिसको लेकर एसडीएम व तहसीलदार ने राजस्व की टीम के साथ गांव में जमीनो का मुआयना किया। इस दौरान तालाब की जमीन पर 21 मकान बने मिले तो वहीं बंजर की भूमि पर भी मकान पाए गये।  एसडीएम ने लेखपाल को पूरे गांव का सत्यापन कर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर कानून गो, नायब तहसीलदार, लेखपाल आदि दिन भर गांव में निरीक्षण करते रहे। वहीं पूरे क्षेत्र के गावों में राजस्व टीम दिन भर आंकड़े एकत्र करते रहे।


मनीष श्रीवास्तव रायबरेली सवांददाता