प्यार में निगला जहर, मौत


 


प्यार में निगला जहर, मौत


 फतेहपुर के जहानाबाद थाना क्षेत्र के होली सराय गांव में एक नाबालिग युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली यूं तो लोग  प्यार में जीने मरने की कसमें रोज ही खाते हैं परंतु आज यह वाकया सच हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार होली सराय की रहने वाली एक नाबालिग युवती ने मंगलवार 4 फरवरी 2020 को सल्फास खा लिया जब घर वालों को इस बात का पता चला तो उन्होंने आनन-फानन में नाबालिग को कानपुर के साईं राम हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां दो दिन से युवती का इलाज चल रहा था परंतु कल बुधवार की रात नाबालिक जिंदगी की जंग हार गई, घरवाले उसे लेकर अपने गांव होली सराय आए लड़की के पिता गौतम पुत्र गोरेलाल ने रोते हुए बताया की हमें पता ही नहीं चला और गांव के ही एक लड़के कल्लू उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र टीका यादव के संबंध मेरी बेटी से हो गए थे जिसने एक मोबाइल लाकर मेरी बेटी को दिया था जिसकी मुझे अभी तक कोई जानकारी नहीं थी जहर खा लेने के बाद बेटी के पास से वह मोबाइल बरामद हुआ है जिसमें केवल *9799331228* पर ही लगातार बात की जा रही थी और सल्फास की गोली हमारे यहां नहीं थी किसने लाकर दिया मुझे इसकी जानकारी नहीं है जहानाबाद पुलिस ने लाश का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में लग गई है अब देखना यह है की इसकी पृष्ठभूमि में कौन-कौन है और मृतका को कैसे न्याय मिलता है।


कलीम खान जहानाबाद सवांददाता