प्रयागराज से लखनऊ शिफ्ट किया जाएगा बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय, आदेश जारी।
प्रदेश सरकार ने बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय को प्रयागराज से लखनऊ ले जाने का आदेश जारी कर दिया है। इसके अलावा बेसिक शिक्षा निदेशालय के अधीन खंड शिक्षा अधिकारियों तथा लिपिक संवर्ग के कर्मियों के सेवा प्रकरण संबंधी अनुभाग एवं वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय को भी लखनऊ स्थानांतरित किया जाएगा। प्रयागराज से इन कार्यालयों को साक्षरता निदेशालय लखनऊ में स्थानांतरित किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा परिषद सहित अन्य कार्यालयों को स्थानांतरित किए जाने का आदेश अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार की ओर से जारी किया गया है। आदेश में कहा गया कि कार्यालयों को स्थानांतरित करने का आदेश प्रशासनिक सुगमता, कार्यहित एवं मितव्ययिता को ध्यान में रखकर किया गया है। बताया कि शिक्षा निदेशक बेसिक की ओर से 26 जुलाई 2019 को इन कार्यालयों को लखनऊ स्थानांतरित किए जाने का प्रस्ताव मिला था। पत्र पर विचार के बाद शासन ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
ऐसे में स्पष्ट हो गया है कि बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय हटाए जाने का प्रस्ताव शिक्षा निदेशक बेसिक एवं सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की सहमति के बाद किया गया है। कार्यालय स्थानांतरण के बारे में आदेश महानिदेशक स्कूल शिक्षा, सचिव बेसिक शिक्षा परिषद सहित सभी स्थानांतरित कार्यालयों को भेज दिया गया है। हालांकि, बेसिक शिक्षा से जुड़े प्रमुख कार्यालयों के लखनऊ स्थानांतरण के बाद खाली हुए भवनों की मरम्मत कराई जाएगी। बाद में इसका उपयोग बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालयों के लिए ही किया जाएगा।
बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय पर डिप्टी सीएम करें विचार
प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय को प्रयागराज से लखनऊ ले जाने का आदेश जारी करने के फैसले के बाद सूबे के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इस मामले में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से एक बार फिर से विचार करने को कहा है। उन्होंने लखनऊ में डिप्टी सीएम से कहा कि इस कार्यालय को लखनऊ न शिफ्ट किया जाए। प्रयागराज के लोगों की इस कार्यालय से भावनाएं जुड़ी हुई है। सिद्धार्थ नाथ ने बताया कि डिप्टी सीएम ने इस मामले को देखने की बात कही है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि प्रयागराज में पीएम मोदी का कार्यक्रम होने के बाद वह इस मामले में डिप्टी सीएम एवं विभागीय अफसरों के साथ बैठक करेंगे।
रिपोर्ट@त्रिलोकी नाथ