पूर्व माध्यमिक विद्यालय रोझइया भीखमशाह में लर्निंग आउटकम की परीक्षा देती हुए छात्र एवं छात्राएं.....
जगतपुर (रायबरेली) - पूर्व माध्यमिक विद्यालय रोझइया भीखमशाह में लर्निंग आउटकम की परीक्षाओं में शामिल, होकर बच्चों ने दी परीक्षाएं ,वहां पर मौजूद शिक्षक दीपक कुमार ने बताया कि यहां पर कुल 185 बच्चे हैं आज यहां पर 160 बच्चों ने परीक्षा में उपस्थित होकर परीक्षा दे रहे हैं।
दीपक कुमार संवाददाता जगतपुर